नेहा शर्मा (असिस्टेंट एडिटर, पुरुष)

जिस तरह औरतें चाहती हैं कि पुरुष उनकी तरफ आकर्षित हों, उसी तरह पुरुष भी औरतों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. माना जाता है कि एक पुरुष के लिए मैच्योरिटी, ह्यूमर, सेंसिबिलिटी और पर्सनेलिटी अच्छा इम्प्रेशन बनाती है, लेकिन इस बारे में साइंस क्या कहता है, मैं इसकी चर्चा करुँगी. साइंस के अनुसार पुरुषों की ये शारीरिक विशेषताएं औरतों के अट्रैक्ट करती हैं-

1. मसल्स
सलमान खान या आमिर यूं ही नहीं बनाते. वे ये मसल्स इसलिए बनाते हैं क्योंकि ये आम लोगों के साथ औरतों को भी पसंद आते हैं. और यह हमारे जींस में है. साइंस के अनुसार, मस्कुलर बॉडी एक औरत को आपकी स्ट्रैंथ का एहसास कराती है।
2. स्टबल
स्टबल और बीयर्ड में काफी फर्क होता है. बीयर्ड एक दम भारी भरकम टाइप का दाढ़ी होती है और स्टबल सिर्फ शुरुआती लेवल की. असल में दाढ़ी आपको डॉमिनेन्ट, अग्रेसिव और मर्दाना दिखाती है, मगर ज़्यादा दाढ़ी से आप गुस्सैल और घमंडी नज़र आते हैं.
3. जॉ-लाइन
आपकी जॉ-लाइन जिनती स्ट्रान्ग होगी, आपकी स्माइल उतनी ही बेहतर होगी. मुस्कुराता चेहरा और शानदार जॉ-लाइन औरतों को खूब पसंद आते हैं. ऑस्ट्रेलिया में हुई एक स्टडी के मुताबिक ये मर्दानगी के साथ सेंसिटिव होने का भी सिंबल माना जाता है.
4. कलर
अरे हम स्किन कलर की बात नहीं कर रहें हैं. हम बात कर रहें हैं उन कलर्स की जो औरतों की अपील करते हैं. रेड कलर पहने हुए मर्द औरतों का खासे पसंद आते हैं. उससे भी ज़्यादा अपीलिंग होता है आँखों का कलर. जितना लाइट आईकलर, उतना सेक्सी लुक.
5. हाइट
अब ये तो सभी जातने हैं कि किसी का भी कद आप सबसे पहले नोटिस करते हैं. 45,000 पुरुषों पर हुई एक रीसर्च में सामने आया कि जो मर्द पिता बन चुके वो उन मर्दों से 1.2 इंच लंबे थे, जो पिता नहीं बने. वैसे मर्दों को भी लंबी लेडीज़ बेहद पसंद आती हैं.
6. आवाज़
आपकी आवाज़ जितनी गहरी और गंभीर होगी, औरतों को उतनी ही पसंद आएगी. ज़्यादा ऊंचा बोलने वाले मर्द औरतों को कतई पसंद नहीं आते.

Photo by Andrea Piacquadio from Pexels

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *