Photo by Vera Arsic from Pexels

वंदना मौर्या

अपने यहां लड़कियों की वर्जिनटी की बात तो होती है, पर लड़कों की नहीं. इसी तरह लड़कियों की वर्जिनटी चेक करने की बात होती है, पर लड़के भी वर्जिन होते हैं, इसे कैसे चेक करें इस पर बात नहीं होती. आमतौर पर माना जाता है कि लड़के अपनी वर्जिनटी जल्दी खो देते हैं, पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है. बहुत से लड़के 25-30 साल तक या अपनी शादी तक वर्जिनटी नहीं खोते. चलिए मैं आपको बताती हूँ कि आप कैसे जानें कि लड़का जिसे आप डेट कर रही हैं या जिससे आपकी शादी होने वाली है वो वर्जिन है या नहीं?
1. यदि वह बहुत शर्मीला है और गलती से भी छूने पर हाथ हटा लेता है तो इसका मतलब है कि अब तक किसी लड़की के साथ उसने ऐसा समय नहीं गुजारा है.
2. वह किसी महिला से बात करते समय दूरी बनाए रखने की कोशिश करता है या फिर किसी महिला के द्वारा पहल करने पर उसका चेहरा लाल हो जाता है.
3. उसे एक डेट के लिए कहें तो उसे हार्ट अटैक जैसी फीलिंग होगी (वो उत्साह या डर के कारण हो सकती है). उसे जब आप छूने की कोशिश करेंगी तो वह काँप उठेगा जैसे कि उसको लकवा मार गया हो.
4. जब आप अंतरंग संबंध बनाना चाहेंगी तो उसकी आवाज़ कंपकपाने लग जाएगी. कुछ वर्जिन पुरुषों को तो जब कोई महिला पहली बार छूती है तो उनके आँसू तक आ जाते हैं.
5. जब आप बेडरूम में होंगी तो उसकी हलचल बता देगी कि वह वर्जिन है या नहीं. अनुभवी व्यक्ति पूरे आत्मविश्वास और दक्षता से अपने काम में लग जाता है, जिसको अनुभव नहीं होता वो सोचता है कि कहाँ से शुरुआत करू और थोड़ा नर्वस भी होता है.
6. जब आप उसको पहली बार बेड पर ले जाएंगी तो वह ऐसे निहारेगा जैसे उसने जिंदगी में नंगा बदन नहीं देखा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *