By Ravi Prakash Maurya
शादी के बाद पुरुष अपने काम के लिए महिलाओं पर निर्भर हो जाते हैं. सुबह से लेकर रात तक उन्हें महिलाओं की जरूरत होती है. उनकी यही जरूरत कुछ समय के बाद आदत का रूप ले लेती हैं. देखा जाये तो इसके पीछे महिलाओं की ही कुछ आदतें जिम्मेदार हैं. एक चर्चा उन्हीं आदतों के बारे में-
1. हर बात याद दिलाना: ज्यादातर पुरुष कई अवसर को भूल जाते हैं जैसे कि बर्थ डे और एनिवर्सरी. अपने ही बर्थ डे को भी पुरूष कभी-कभी भूल जाते हैं. ऐसे में दूसरों की जिंदगी की और अपनी जिदंगी के महत्वपूर्ण दिनों को याद रखने के लिए वह अपने पाटर्नर पर ही डिपेंड रहते हैं. उनकी यह अच्छी आदत भी पुरुषों को बिगाड़ने का ही काम करती है.
2. खुद ही हर सामान सही जगह पर रखना: अक्सर पुरुष अपने गंदे जूतों को, नहाने के बाद गीले टॉवल को, मोजों को, हाथ घड़ी को, टीवी के रिमोट को यहां तक कि कुशन कवर को भी घर में सही जगह पर न रखकर कहीं भी रख देते हैं. महिलाएं इन सभी सामानों को ठीक जगह पर रख देती हैं और पुरुष को जब यहीं चीजें चाहिए होती हैं तो वह सही जगह पर से ले लेते हैं. एेसा करने के बाद भी वह उसे ठीक जगह पर नहीं रखते. ऐसा कर भी महिलाएं पुरुषों की आदत को बिगाड़ देती हैं.
3. अपसेट मूड: अगर किसी पुरुष का मूड खराब हो तो वह किसी को बताते नहीं हैं, पर महिलाएं इस तरह की फीलिंग को तुरंत भाप लेती हैंऔर उनके मूड को ठीक करने में लग जाती हैं. ऐसा कर महिलाएं पुरुषों को फील गुड करवाने की आदत डाल देती हैं.
4. मनपंसद खाना: अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का खाना बनाती हैं. इस काम को पुरुष न के बराबर करते हैं. पुरुषों की मनपंसद डिश बनाते रहने से उन्हें हमेशा ही अपनी मनपंसद चीजें ही खाने की आदत पड़ जाती है और वह दूसरे खाने को पंसद नहीं करते हैं.
5. फाइनेंशियल मदद देना: अगर किसी घर की महिला कामकाजी है तो उस घर में पुरुष के फाइनेंशियल सपोर्ट का बैकअप होती है. उस घर के पुरुष फाइनेंशियली चिंताएं नहीं लेते हैं. ऐसे में महिलाएं ही सभी खर्चों के लिए आगे आ जाती हैं. अगर पुरुषों को घर के लिए पैसों को न देने की आदत हो जाएगी तो भी ठीक नहीं है.
Photo by Andrea Piacquadio from Pexels