रवि प्रकाश मौर्य (संपादक- पुरुष)

स्टीव जॉब्स (को-फाउंडर : एप्पल)
स्टीव जॉब्स सुबह जल्दी उठते थे और सबसे पहले आइने में अपना चेहरा देखकर खुद से सवाल करते थे- “अगर आज मेरी जिंदगी का अंतिम दिन है और मैं आज जो काम करने जा रहा हूं क्या उससे मैं खुश होऊंगा या नहीं.” अगर उन्हें लगातार इसका जवाब ना में मिलता है तो उन्हें पता चल जाता है कि इसमें बदलाव करने की जरूरत है.

मार्क जुकरबर्ग (को-फाउंडर : फेसबुक)
फेसबुक के को फाउंडर मार्क जुकबर्ग सुबह उठकर सबसे पहले सबसे पहले अपना फोन चेक करते हैं. इसके अलावा वो फेसबुक देखते हैं और जानते हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है.

बिल गेट्स (को-फाउंडर : माइक्रोसॉफ्ट)
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स अपनी हेल्थ के लिए जाने जाते हैं. इसलिए सुबह-सुबह वो घंटों अपनी ट्रेडमिल पर बिताते हैं और इस दौरान टीचिंग कंपनी के कोर्स देखते हैं.

हावर्ड स्कल्ट्ज (सीईओ : स्टारबक्स)
हावर्ड स्कल्ट्ज ने वॉशिंगटन के सिएटल की एक छोटी सी कॉफी शॉप को दुनिया को बड़े और सक्सेसफुल ब्रांड्स में शामिल किया. हावर्ड सुबह सवेरे उठकर अपने तीन डॉगियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं और वॉक से आने के बाद खुद अपने लिए कॉफी बनाते हैं.

जेफ बेज़ोस (सीईओ : अमेजन)
जेफ बेज़ोस को सुबह-सुबह होने वाली मीटिंग्स से नफरत है. जेफ को सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ हेल्दी ब्रेकफास्ट करना पसंद है.