विवाह पूर्व टेंशन तो लड़कों को भी होती है. ग्रूमिंग की बात हो या पहनावे की, या फिर सुहागरात को गिफ्ट्स देने की, लड़कों की मुश्किल यह है कि उन्हें कोई सही सलाह देने वाला नहीं होता और उनके विकल्प भी सीमित होते हैं. ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है तो जाहिर है आपको भी टेंशन होगी ही. चलिए ये टेंशन आप हम पर छोड़िये, आप बस दूल्हा बनने की तैयारी कीजिये.
ग्रूमिंग के टिप्स
1. शादी के एक-दो दिन पहले बाल भूलकर भी न बनवायें. सीधी सी बात है, अगर हेयर कट खराब हो गया तो आपको भयंकर टेशन हो जाएगी. कोशिश करें कि शादी के 15 दिन पहले ही बाल कटवाएं ताकि कुछ गड़बड़ हो जाये तो बाल बढ़ने का इंतजार करें और फिर उसे सही करा लें.
2. शादी के पहले हर्बल ऑयल मसाज, आयुर्वेदिक हेयर पैक और हेयर वॉश करवाएं. यह आपके बालों के लिये सबसे अच्छा ट्रीटमेंट होगा.
3. जैसे एक दुल्हन के खूबसूरत पैर और नाखून प्रभावित करते हैं, वैसे ही दूल्हे के लिए भी होता है. आमतौर पर लड़के नाखूनों तथा हाथ-पैर की सफाई पर ध्यान नहीं देते, पर अगर आप दुल्हन को प्रभावित करना चाहते हैं तो अपने हाथ और पैर के नाखूनों को ट्रिम करवाएं और उसे साफ करवाएं.
4. आजकल दूल्हों में फेशियल करवाने का चलन बहुत चल पड़ा है. लेकिन ध्यान रहे कि अपनी त्वचा से मेल खाता हुआ फेशियल ही करवाएं. आप लड़के हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि जो चाहे वह फेशियल करवा लें. आपकी त्वचा ऑयली है तो कोई ऐसा फेशियल करवाएं जो ऑयल को बैलेंस करे.
5. शादी के दिन क्लीन शेव रहें तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि इससे आपका चेहरा साफ-साफ दिखाई देगा. लेकिन यदि आपको अपनी दाढ़ी से ज्यादा ही प्यार है तो फ्रेंच बियर्ड रखें.

सुहागरात के गिफ्ट्स
1. शादी के बाद अपनी पहली रात को लड़की बहुत भावुक और कोमल होती है. इस रात उनके नाम लिखा गया आपका प्रेमपत्र सबसे यादगार तोहफा हो सकता है. इसमें आप यह भी लिख सकते हैं कि कितनी बेसब्री से आपको अपने जीवन में उनका इंतजार था और आप उन्हें पूरे जीवन कितना प्यार करेंगे. यह भी कि आपको उनसे क्या अपेक्षाएं हैं? और उनसे भी पूछें कि उनकी आपसे क्या अपेक्षाएं हैं??
2. पहली रात वह होती है जब आप वास्तव में अपना जीवन एक विवाहित जोड़े के रूप में शुरू करते हैं. इसके लिए स्क्रेप बुक की यादों से अच्छा अन्य कोई तरीका नहीं हो सकता. आप स्वयं बनायें या ऑनलाइन स्टोर ऑर्डर करें. पहली रात से ही अपने शादीशुदा जीवन की छोटी-छोटी बातों को लिखना प्रारंभ करें. इससे पहले कि आप समझें आपके पास आपकी लव स्टोरीज़ (प्रेम कहानियां) का बहुत बड़ा संग्रह हो जाएगा जिसे आप बाद में पढ़कर फिर से एक दूसरे से प्यार करने लगेंगे.
3. आप अपनी पत्नी को कुछ सेक्सी इनरवेयर भी दे सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि वही चीजें ही खरीदें जो उनकी नाप का हो और उन पर अच्छा लगे. सुंदर लेडीज़ इनरवेयर मीठी यादों वाली लंबी रात बनाने में सहायक होते हैं जो अपने आप में ही एक उपहार है.
4. आभूषण एक बहुत ही आम उपहार है जो लड़के अपनी पत्नी को पहली रात को देते हैं. अच्छी बात यह है कि गहने कभी असफल नहीं होते. महंगी हीरे की अंगूठी या नेकलेस लेने की आवश्यकता नहीं, बस प्यार-रोमांस और संबंधों के विषय पर आधारित डिज़ाइनर गहने बढ़िया उपहार हो सकते हैं.
5. यदि आप कोई अच्छा उपहार निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं तो आप उसे उपहारों की एक बास्केट प्रदान कर सकते हैं जिसमें सुगंधित मोमबत्तियां, परफ्यूम्स, लोशंस, चॉकलेट्स, नहाने का सुगंधित साबुन आदि हो.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *