अक्सर महिलाएं यही सोचती है कि टीवी और फिल्मों में जिस तरह से दिखाया जाता है उसी तरह लड़को को हकीकत में पसंद आता है लेकिन गंभीर और संजीदा लड़कियां पुरूषों को अपनी जिंदगी में ज्यादा पसंद आती है ।
ऐसा अक्सर देखा जाता है कि लड़कों को आकर्षित करने के चक्कर में लड़कियां खुद ही गड़बड़ कर बैठती है ।
अगर आप अपनी पहली डेट पर जाने कि सोच रही हैं तो कुछ अहम बातें होती हैं जो आप को जान लेनी चाहिए

1 . मेकअप

पहली डेट पर जाने से पहले लड़कियों को बहुत सारा मेकअप नहीं करना चाहिए । अक्सर देखा गया है कि जरूरत से जयादा मेकअप लड़कों को अच्छा नहीं लगता क्योंकि उन्हें ये सब बनावटी लगता हैं ।

2 . नखरे दिखाना

पुरूषों को नखरे दिखाने वाली लड़कियां बिलकुल भी पसंद नहीं आती हैं । उन्हें लगता है कि बच्चों जैसी हरकतें करने वाली लड़कियां लड़कों को पसंद आती हैं लेकिन असलियत में ऐसा नहीं होता ।

3 .चुपचाप रहना

कुछ लड़किया होती हैं जिन्हें लगता है चुप रहने वाली लड़कियां लड़कों को पसंद होती हैं लेकिन उनकी यह समझ गलत है दरअसल लड़कों को समझदारी वाली बातें करने वाली लड़कियां पसंद आती हैं। अगर आप अपनी पहली डेट पे जा रही हैं और चुप हैं तो ये आपका इम्प्रेशन ख़राब कर सकता हैं ।

4 . आलसी और मेसी कपडे

पुरूषों को लड़कियों के आलसी और मेसी कपडे बिल्कुल पसंद नहीं आते है हालांकि जो लड़कियां तरीके से सजी और अपने आप कि देखभाल करती हैं वही पुरूषों को हमेशा पसंद आती हैं ।

5 .हर बात को इंकार करना

लड़कियों कि एक ग़लतफ़हमी होती है कि वो अगर हर बात को इंकार करने लगेंगी तो लड़कों को ज्यादा पसंद आयेंगी लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है । लड़कों को ऐसी लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं होती जो साफ तौर पर जो पसंद नहीं आता हैं उसे बोल देती हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *