purush magazinegood boy in love

अक्सर ऐसा होता है कि बुरे लड़को को अच्छा जीवन साथी मिल जाता है और उन लड़को के साथ धोखा हो जाता है जो पूरे दिल से किसी रिश्ते को निभाते हैं । आखिर अच्छे लड़को को प्यार में बेवफाई क्यों साहनी पड़ती है ? आइये जानते है कुछ कारणों को
वैसे ऐसा होने कि बहुत सारी वजहें हो सकती है लेकिन जो सबसे बड़ी वजह है विश्वास कि कमी पर अगर इसे छोड़ दें तो कुछ कारण और है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है और आप इसे जानकर आश्चर्य में पड़ जायेंगे
1. अच्छे लड़को का कमांडिंग होना
ज्यादातर अच्छे लड़के कमांडिंग होते है वो अपनी पार्टनर को लेकर बहुत कैलकुलेशन करते है लेकिन जरूरी नई हर लड़की को ये पसंद आये ।जयादा तर लड़कियों को ये पसंद नहीं आता है कि कोई दूसरा उन्हें ये बताये कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए । एक ओर जहाँ लड़के ऐसी रोकटोक करके अपनी पार्टनर को सुरक्षित रखना चाहते है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि सभी को ये बात पसंद आये ।
2. जरूरत से ज्यादा ख्याल रखना
जरूरत से ज्यादा ख्याल रखने वाले लड़के भी लड़कियों को पसंद नहीं आते कई बार उन्हें यह ख्याल करना बंधन लगने लगता है । हर लड़की अपनी तरीके से जिंदगी जीना चाहती है उसे प्यार चाहिए होता है लेकिन जरूरत से ज्यादा केयर उसे इरिटेट करने लगती है और वो रिश्ता ख़तम करने कि सोचने लगती है ।
3. अपने आप में सीमित होना
अक्सर ऐसा देखा गया है कि ज्यादतर अच्छे लड़के खुद में सीमित होते है उन्हें लगता है कि वो जो करते है या कहते है वही सही होता है ।ऐसे लड़को के साथ लड़कियां रहना पसंद नहीं करती है ।
4. नियम कानून
जयादातर अच्छे लड़के नियम कानून को मानने वाले होते है और एक्सपेक्ट करते है कि उनकी पार्टनर भी इसी तरह रहे लेकिन इतने नियम कानून और पाबंदियों के साथ रहना हर किसी को पसंद नहीं आता है ।
5. पास्ट रिश्ते के बारे में बात करना
जायदातर लड़के अपनी पास्ट रिश्ते के बारे में अपनी वर्तमान पार्टनर के सामने जाहिर नहीं होने देते वही इसके विपरीत अच्छे और ईमानदार लड़के अपने पास्ट के बारे सब कुछ बताने के बाद ही नए रिश्ते कि शुरुआत करते है ऐसे में लड़की को यह संदेह बना रहता है कि अगर वो किसी लड़की को छोड़ कर उसके पास आ सकता है तो उसे छोड़ कर किसी और के पास जा भी सकता है । इस वजह से लड़की के मन में हमेशा ही लड़के को लेकर भरम बना रहता है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *